इंदौर / क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर उनकी कर्मभूमि पाताल पानी में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात भाजयुमो ने जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया।
*भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा* ने बताया कि टंट्या मामा की कर्मस्थली पातालपानी में कार्यक्रम के पश्चात स्मारक के सामने पंडाल के बाहर उपयोग में लिए गए पानी के पाउच और पानी की खाली बोतल और भोजन के खाली पैकेट अव्यवस्थित तरीके से फैले हुये पड़े थे, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम स्थल के बाहर पड़ी हुई कचरा सामग्री को उठाकर कचरा बैग में एकत्रित किया, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर कचरा सामग्री को एकत्रित किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोजसिंह ठाकुर, जयेश यादव, महेश गेहलोत, महेश यादव, नीलेश उपाध्याय आदि कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता अभियान चलाया।