विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय की कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

इंदौर । श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर एक दिवसीय की कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता  काउंसलर (एम.वाय. हॉस्पिटल) श्रीमती शालिनी जैन ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. विभोर एरेन ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. डॉ विकास बक्शी,प्रो .राजेश सेठी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण एवं अतिथि स्वागत प्रो. एरेन ने दिया। एक्सपर्ट श्रीमती शालिनी जैन ने कार्यशाला को उदबोधन में कहा कि- वर्ष 2018 में पूरी दुनिया में एड्स से संबंधित बीमारियों से लगभग 770,000 लोग मारे गए, जबकि 2010 में 1.2 मिलियन और 2004 में 1.7 मिलियन लोगो की मृत्यु एड्स से हुई थी। इसी आधार पर अगर पिछले आंकड़ों को देखा जाए, तो इसमें पहले से बहुत सुधार हुआ है। इससे पता चलता है कि बहुत से लोग इससे जागरूक हुए है लेकिन इन आंकड़ों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें एड्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, इसके लिये हम सभी को आगे आने की जरुरत है।

कार्यक्रम के सूत्रधार व रेड रिबिन क्लब अधिकारी प्रो.राकेश उपाध्याय ने बताया कि एड्स के प्रति युवाओं को जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब में श्रेष्ठ कार्य के लिए विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकजन ,कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष दुबे ने किया ।आभार डॉ प्रणव श्रोत्रिय ने व्यक्त किया।