जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ का अखंडधाम आश्रम पर स्वागत

इंदौर । बिजासन रोड स्थित अखंडधाम आश्रम पर आज सुबह भानपुरा पीठाधीश्वर, जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ ने 19 से 25 दिसम्बर तक आयोजित 54वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और संत सम्मेलन में आने की स्वीकृति भी प्रदान की। उन्होंने आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन्यस्वरूप, स्वामी राजानंद, स्वामी दुर्गानंद, हरि अग्रवाल, पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू,  विजयसिंह परिहार, राजेन्द्र मित्तल, सचिन सांखला, श्याम अग्रवाल के साथ आश्रम की गोशाला में पहुंचकर गो सेवा भी की और अपने आशीर्वचन में कहा कि देवी भागवत में गो माता की तुलना स्वयं इंद्रदेव ने भी देवी के रूप में की है। शास्त्रों में इसका स्पष्ट उल्लेख है। इस अवसर पर आश्रम के संतों ने शंकराचार्यजी का पादुका पूजन भी किया। उन्होंने आश्रम में स्थापित वरिष्ठ आचार्यों एवं संतों की प्रतिमा का पूजन भी किया।