इंदौर । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंदौर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया । इस दौरान कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने, स्वच्छता जागरूकता रैली, जल संरक्षण, पोस्टल कॉलोनी एवं डाकघर व सभी कार्यालयों की साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये गये । कोविड-19 से बचाव हेतु ग्राहकों एवं कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुनो का वितरण भी किया गया ।
सफाई एवं आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को श्री बृजेश कुमार पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र द्वारा सम्मानित किया गया ।