इंदौर -lआज थाना परदेशीपुरा पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र से अवैध रुप से दवाई बनाने के लिये उपयोग की जाने वाला दो मुंह वाले सांप की तस्करी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बैग में एक दो मुह का साँप लेकर बेचने की फिराक में हुकुमचंद मील ग्राउण्ड में शाम 04 बजे के करीब आने वाले है उक्त सूचना से हमराह बल सूचना से अवगत कराया जाकर रवाना हुए कल्याण मील तिराहे पर हमराह बल,स्टाफ व पंचान को आवश्यक हिदायत देते हुये अपनी उपस्थिति छुपाते हुये मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार व्यक्तियों का इंतजार करने लगे …कुछ समय इंतजार करने के बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के 02 व्यक्ति आते दिखे जिसमें से एक के हाथ में सफेद झोला था जिन्हे हमराह बल व पंचान के घेराबंदी करते दोनो के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी करते हुये पकड़ा गया । नाम पता पूछते, जिसके दाहिने हाथ में झोला था उसने अपना नाम 1. मयूर पिता राजू कुशवाह उम्र 21 साल नि. मौनीबाबा आश्रम के पीछे नरवल सावेंर रोड़ बाणगंगा जिला इँदौर स्थाई पता 21 एकता नगर नाना खेड़ा उज्जैन म.प्र. 2. लोकेश पिता शिवप्रकाश कश्यप उम्र 23 साल नि. 1197 भागीरथपुरा जिला इंदौर उक्त दोनो संदेहियों की समक्ष उपरोक्त पंचान के जामा तलाशी लेते पहने कपड़े के सिवाये कुछ नही मिला फिर मयूर से समक्ष पंचान सफेद झोला में क्या है पुछते घबराने लगा व टालमटोल करने लगे जिसे समक्ष पंचान अपने कब्जे में लेकर खोल कर देखा तो उसमें एक नग सेटं बोआ (दो मुहाँ सापं) रखे होना पाया गया । उक्त आरोपियो से अवैध तस्करी के संबंध मे पूछताछ करते उक्त सर्प तस्करी कही बाहर से इंदौर लाना बताया। उक्त अभियुक्तगणो का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48ए, 50, 51(1), 52, 57 के अंतर्गत को गिरफतार किया गया जो उक्त स्थान से जप्त कर थाने लेकर आये ,आरोपी से पूछताछ की जा रही है । जप्त सर्प की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50,00,000 रुपए है।
थाना प्रभारी निरी. पंकज द्विवेदी व उनकी टीम उनि. अजय कुशवाह , प्र.आर. 1210 रोशन यादव , प्र.आर.919 आशीष , आर.2015 भोला यादव , आर. 212 गौरव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है ।
आरोपी का नामः-1. मयूर पिता राजू कुशवाह उम्र 21 साल नि. मौनीबाबा आश्रम के पीछे नरवल सावेंर रोड़ बाणगंगा जिला इँदौर स्थाई पता 21 एकता नगर नाना खेड़ा उज्जैन म.प्र.2. लोकेश पिता शिवप्रकाश कश्यप उम्र 23 साल नि. 1197 भागीरथपुरा जिला इंदौर
बरामद किये गये मश्रुका-
1. दो मुहें सांप की लंबाई इंची टेप से नापते लगभग 03 फिट तथा वजन इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर करते 549ग्राम