इंदौर, श्रमण संस्कृति विद्यावर्द्धन ट्रस्ट एवं डॉ. बी.आर. आम्बेडकर सामाजिक विज्ञान वि.वि. महू के संयुक्त तत्वावधान में 24 से 26 दिसम्बर तक गोम्मटगिरि पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के विभन्न प्रांतों से 30 से अधिक विद्वान भाग लेंगे।
श्रमण संस्कृति विद्यावर्द्धन ट्रस्ट के अध्यक्ष भानुकुमार जैन, मंत्री कैलाश वेद एवं रवि गंगवाल ने बताया कि इस संगोष्ठी में संस्कारों के महत्व, पूजन पद्धति एवं जैन जीवन पद्धति पर विचार मंथन कर विद्वानों द्वारा अपने आलेखों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। समाजसेवी जेनेश झांझरी के अनुसार संहितासूरी पं. नाथूलाल शास्त्री की प्रेरणा से स्थापित इस ट्रस्ट द्वारा अनेक शैक्षणिक एवं शोध परख योजनाएं हस्तगत की गई हैं, जिनकी घोषणा इस संगोष्ठी में होगी। आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियों के लिए कंचनबाग स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पं. रतनलाल शास्त्री, पं. रमेशचंद्र बांझल, आशुसिंह जैन सहित अनेक प्रमुख बंधु उपस्थित थे। जैन संस्कारों पर यह संभवतः पहली राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी, जिसका आयोजन गोम्मटगिरि पर किया जा रहा है।