तुलसी नगर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा में श्री  कृष्ण  जन्मोत्सव प्रसंग


इंदौर। 
तुलसी नगर स्थित सरस्वती मन्दिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण के चौथे दिन आज राम एवं कृष्ण जन्म महोत्सव के प्रसंग का  आयोजन हुआ का आयोजन हुआ , इस अवसर  पर महाराज श्री विवेकानंद जी द्वारा मर्यादा  पुरुषोत्तम राम भगवान श्री कृष्ण के जन्म के प्रसंग को अत्यंत मार्मिकता के साथ प्रस्तुत किया गया।