अहिल्या उद्यान पर 200 से अधिक दिवंगतों  के अस्थिकलश का पूजन, हरिद्वार के लिए विदाई

इंदौर, । श्रद्धा सुमन सेवा समिति के तत्वावधान में आज राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या उद्यान पर ज्ञात-अज्ञात करीब 200 दिव्गंतों की अस्थियों के कलश का पूजन महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दादू महाराज एवं गोराकुण्ड रामद्वारा के संत अमृतराम रामस्नेही के सान्निध्य में विधि विधान से किया गया। गायत्री शक्ति पीठ के आचार्य पं. द्वारका प्रसाद गुप्ता एवं पं. शैलेन्द्र सिहं ने आमंत्रित अतिथियों से अस्थि कलश का पूजन कराया।

श्रद्धा सुमन सेवा समिति के अध्यक्ष मोहलाल सोनी, संयोजक हरि अग्रवाल एवं राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस कलश में शहर के विभिन्न मोक्षधामों से ऐसी अस्थियों का संग्रहण किया गया है, जो लंबे अरसे से मोक्ष धामों पर उनके परिजनों की बाट जोह रही थी। इस तरह की करीब 200 अस्थियों को कलश में रखकर अहिल्या उद्यान पर महंत विजय रामदास, जगमोहन वर्मा, डॉ. चेतन सेठिया, वासुदेव चावला तथा महिला मंडल की ओर से सुश्री किरण ओझा, सहित शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उनका शास्त्रोक्त विधि से पूजन कर हरिद्वार के लिए विदा किया गया। पूजन के बाद इन अस्थियों को राजेन्द्र गर्ग, सीए सीताराम सोनी एवं शंकरलाल वर्मा सहित 11 सदस्य रेल मार्ग से हरिद्वार गए हैं, जहां इनका पवित्र गंगा नदी में विसर्जन किया जाएगा।