इंदौर, । साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर संस्थान पर तीन दिवसीय श्री नवचंडी महायज्ञ का शुभारंभ आज सुबह पुण्याहावाचन, नांदीश्राद्ध, मंडप पूजन एवं मंडल स्थापन के साथ शिर्डी से आए वेद मर्मज्ञ आचार्य श्री आनंद शास्त्री लावर के आचार्यत्व में हुआ। दोपहर में जैसे ही अरणिमंथन से अग्नि उत्पन्न कर यज्ञ कुंड में अग्नि स्थापन किया गया, यज्ञशाला एवं नाथ मंदिर परिसर यज्ञ देवता के जयघोष से गूंज उठे।
संस्था के संजय नामजोशी ने बताया कि संध्या के सत्र में डॉ. सुनीता महाशब्दे द्वारा लिखित “श्रीमद भागवत अमृतानुभव” का विमोचन त्रिपदी परिवार के प्रमुख एवं श्रीनाथ मंदिर संस्थान के न्यासी बाबा साहब तराणेकर ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय एवं अन्य राज्यों तथा शहरों से आए हुए श्रद्धालु भी उपस्थित थे। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन हवन, पूजन एवं आरती के आयोजन होंगे।