अस्थि कलश पूजन 28 को, इस बार हरिद्वार में प्रवाहित करेंगे

श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा अस्थि कलश पूजन
28 को, इस बार हरिद्वार में प्रवाहित करेंगे

इंदौर, । पिछले 22 वर्षों से लगातार देश की पवित्र नदियों में ज्ञात-अज्ञात दिवंगतों की अस्थियों को प्रवाहित करने वाली संस्था श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा रविवार 28 नवम्बर को सुबह 9 बजे राजबाड़ा स्थित अहिल्या उद्यान पर यज्ञ हवन के बीच अस्थि कलश का पूजन कर हरिद्वार के लिए विदाई दी जाएगी। समिति के संस्थापक अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, संयोजक हरि अग्रवाल एवं राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक 16580 दिवंगतों की अस्थियों को देश की पवित्र नदियों में शास्त्रोक्त विधि से प्रवाहित किया जा चुका है। रविवार को आयोजित कलश पूजन में दिवंगत आत्माओं के मोक्ष की कामना एवं सदगति की प्रार्थना के साथ ही यज्ञ हवन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश के शहीद जवानों एवं मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वालों के लिए आत्मशांति की कामना भी की जाएगी। इसके बाद हरिद्वार ले जाकर अस्थि कलश को पवित्र गंगा नदी में विधि-विधान से विसर्जित किया जाएगा। हरिद्वार यात्रा के लिए राजेन्द्र गर्ग, सी.ए. सीताराम सोनी एवं शंकरलाल वर्मा संयोजक बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन परिजनों के दिवंगतों की अस्थियां कोरोना काल अथवा अन्य कारणों से अब तक पवित्र नदियों में प्रवाहित नहीं की जा सकी है.