कोविड से प्रभावित परिवारों के बच्चों की मदद करने वाले देवदूतों का सम्मान

कोविड से प्रभावित परिवारों के बच्चों की मदद करने वाले देवदूतों का सम्मान

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से कोविड में अभिभावक को खोने वाले एवं प्रभावित परिवारों के 500 से ज़्यादा बच्चों की स्कूल/कॉलेज फीस का इंतज़ाम किया गया और करीब 3.10 करोड़ रु से ज़्यादा की व्यवस्था की गई है।  बच्चों की पढ़ाई में मदद करने वाले स्कूल, कॉलेज और दानदाताओं का सम्मान किया गया।इस अवसर पर 60 से ज़्यादा ज़रूरतमंद अन्य बच्चों को फीस की मदद भी दी गई।सांसद शंकर लालवानी ने बच्चों की मदद करने वाले लोगों एवं संस्थाओं का आभार मानते हुए उन्हें देवदूत बताया और कहा कि इंदौर ने कोरोना से लड़ाई मिलकर लड़ी है।कलेक्टर मनीष सिंह, कमेटी के सदस्य समाजसेवी डॉ अनिल भंडारी, सावन लड्ढा, विशाल गिदवानी, केतन भंडारी, यूके झा, आरके शर्मा,संदीपन आर्य आदि उपस्थित थे।