इंदौर। तुलसी नगर स्थित सरस्वती मन्दिर प्रांगण में आज से सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन परसराम श्रीवास्तव, श्रीमती रानी श्रीवास्तव द्वारा श्री तुलसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी तथा शिव पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से शुरू हुआ जिसमें श्रीमद भागवत महापुराण का वाचन महाराज श्री विवेकानंद जी द्वारा किया गया। कथा वाचन से पूर्व तुलसी नगर एवं आसपास की कॉलोनियों की महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा सरस्वती मन्दिर प्रांगण से ढोल ढमाके के साथ निकाली गई। जानकारी देते हुए श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के श्री के के झा, राजेश तोमर, संजय यादव, शिव पारमार्थिक ट्रस्ट के शिव अग्रवाल ने कहा कि श्रीमद भागवत महापुराण कथा वाचन के दूसरे भागवत के विभिन्न अवतार एवं महाभारत कथा का वाचन किया जाएगा।