प्रतीक सेतु के नीचे ग्रीन बेल्ट पर फूलदार पौधे लगाने की शुरूआत

इंदौर ।  वार्ड 80 में प्रतीक सेतु के नीचे ग्रीन बेल्ट पर फूलदार पौधे लगाने की शुरूआत की गयी । साथ में एक लाइब्रेरी रह वासियों के लिए, बच्चों के खेलने के लिए टेनिस कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट,बुजुर्गो के लिए रिक्रयेशन क्लब, हॉकर्स जोन और एक अच्छा सुंदर गार्डन का निर्माण कार्य होगा। जो की स्मार्ट इन्दौर के विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा, यह सारा विचार माननीय इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने क्षेत्रीय रहवासियों की मांग पर बलराम वर्मा  के निवेदन पर क्षेत्र को आज यह सौगात उपलब्ध कराई है ।प्रतिभा पाल जी ने अपने उद्बोधन में आने वाले समय में क्षेत्रिय रहवासियों को आज पांचवी बार स्वच्छता में नंबर बनाने के बाद छठी बार हम नंबर वन लाएंगे। उसके लिए जागरूक करने के लिए लोगों को वायु प्रदूषण और कचरे का सेग्रेशन कैसे हो यह सारी जानकारी दी है। उन्होंने एक बात और कही है कि इंदौर शहर यदि स्वच्छ हुआ है तो क्षेत्रीय नागरिकों की मदद से और यह शहर आगे भी हमेशा नंबर वन आता रहे। इसलिए इंदौर शहर के सभी नागरिक तत्पर रहते हैं इस कारण में बोल सकती हु कि इंदौर शहर हमेशा नंबर वन रहेगा। वृक्षारोपण अभियान में क्षेत्र के पार्षद बलराम वर्मा ,पूर्व पार्षद जय श्री जातेगांवकर ,पूर्व पार्षद स्मिता हार्डीकर, गौतम शर्मा , वार्ड संयोजक योगेश टोरिया तथा अटल उद्यान एवं विज्ञान नगर, धन्वंतरी नगर, वीआईपी परस्पर नगर, स्लाईस 3/4 एवं वार्ड 80 के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंडल अध्यक्ष रवि पटवारी , ओम प्रकाश आर्य , महामंत्री नंदू कोचले , अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह विकास कार्य की शुरुआत की गई है । अंत में आभार योगेश टोरिया जी वार्ड संयोजक ने माना ।