इंदौर,। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर भैरव अष्टमी महोत्सव शनिवार 27 नवम्बर को मनाया जाएगा। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि सुबह 9 बजे आश्रम के 11 विद्वानों द्वारा षोडेशोपचार पूजन एवं गो दुग्ध से अभिषेक के बाद आरती होगी। संध्या को भगवान भैरवनाथ का दिव्य श्रृंगार सायं साढ़े 5 बजे से होगा। श्रृंगार के बाद 56 भोग समर्पित किए जाएंगे। श्रृंगार दर्शन का क्रम सायं 5.30 बजे से शुरू हो जाएगा। सायं 7 बजे महाआरती होगी। रात्रि 8 बजे भैरवनाथ को समर्पित विशाल भजन संध्या होगी, जिसमें प्रख्यात भजन गायक बाबू राजोरिया एवं उनके साथी अपनी मनोहारी प्रस्तुतियां देंगे।