इंदौर, । अग्रवाल समाज की अग्रणी एवं सेवा कार्यों में समर्पित संस्था अग्रसेन सेवा संगठन का आठवां स्थापना दिवस आज पंचकुइया स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल के आतिथ्य में मनाया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने अपने जन्मदिन एवं विवाह की वर्षगांठ पर किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर, उस राशि से कोरोना त्रासदी से प्रभावित जरुरतमंद बच्चों को स्कूल फीस एवं यूनिफार्म तथा पुस्तकें भेंट करने का संकल्प व्यक्त किया।
संस्था के प्रमुख संरक्षक राजेश-उषा बंसल एवं संस्थापक शीतल-संजय तोड़ीवाला ने बताया कि आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों ने हनुमानजी को चोला चढ़ाकर सुंदरकांड के पाठ में भाग लिया और हनुमानजी को 56 भोग समर्पित किए। मंदिर की गोशाला में गायों की पूजा कर उनको भी उनके पसंदीदा व्यंजन परोसे गए। संस्था द्वारा समाजबंधुओं को धर्म, संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से पूरे वर्ष विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं तीर्थ यात्राएं भी जारी रखने का निर्णय लिया गया।