इंदौर । देश मे स्वच्छता का लगातार पांच बार पहले स्थान पर आने वाला इंदौर शहर जहाँ आज से ही स्वच्छता का छक्का लगाने के लिए जुट गया। वही अब इंदौर की अब हवा सुधारने का प्रयास भी किया जाएगा। इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने कल दिल्ली से पुरुस्कार ले कर लौटने के बाद इंदौर में मीडिया से यह बात कही। …
इस पुरस्कार के लये इंदौर की जनता को समर्पित करते हुए इसके लिए निगम कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आशा जताई कि इंदौर छठवीं बार भी यह पुरस्कार जीते इसके लिए हम कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि कल रात दिल्ली से पुरुस्कार ले कर लौटने के बाद विमानतल से राजबाड़े तक जुलूस की साथ ट्राफी लाई गई। इस दौरान बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।…