21 नवंबर, 2021,भोपाल
समय- 9:00 am से 5:00 pm
स्थान – सभागार, संचालक, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र निराला नगर, भदभदा रोड, भोपाल, मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य में निवासरत समस्त विमुक्त,घुमंतु जनजातियों का एकदिवसीय अभ्यास-वर्ग आयोजित किया जा रहा है (महिला,पुरुष दोनों के लिए)। इस अभ्यास-वर्ग मे अखिल भारतीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
अभ्यास वर्ग का विषय निम्न प्रकार से है :-
1)भारत एवं मध्य प्रदेश की विमुक्त,घुमंतु जनजातियों का इतिहास।
2).विविध आयोग एवं केंद्र सरकार का दृष्टिकोण।
3) विमुक्त,घुमंतु जनजातियों की समस्याएं।
4) समस्याओं के निराकरण हेतु मध्य प्रदेश सरकार का दृष्टिकोण।
अभ्यास-वर्ग में केवल वही महिला/पुरुष भाग ले सकते हैं,जिनके नाम परिषद के पास आ जाएंगे। बिना पूर्व सूचना के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विशेष – मध्यप्रदेश के दूरस्थ जिलों से आने वाले कार्यकर्ता,कार्यक्रम के एक दिन पूर्व भी आ सकते हैं। उनके ठहरने कि एवं अभ्यासवर्ग के दिन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। असुविधा से बचने के लिए यात्रा का आरक्षण पूर्व में ही करवा लें।
(१) संपर्क सूत्र – श्री राजू
कुचबंधिया,जिला अध्यक्ष,भोपाल ।
मोबाइल-9425004266
(२) श्री जयराम बल्लारखेड़े, भोपाल
मोबाइल- 8085452435