इंदौर– शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया के द्वारा लूट/डकैती की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार के द्वारा थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चार पांच लोग नावदापंथ ब्रिज के नीचे नावदापंथ स्थित शराब की दुकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर आड़ में छिपकर देखा गया तो पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे। उनके पास 03 स्कूटी खड़ी थीं तथा नावदापंथ वाइनशॉप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस फोर्स द्वारा दो टीमों में बंटकर एक साथ दबिश डाली और घेराबंदी कर कुल 05 आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए 05 आरोपियों से नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम *1- कुणाल पिता संजय वंशकार निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर 2-परेश पिता राजेश प्रजापत निवासी प्रजापत नगर इंदौर 3-आर्यन पिता ललित राठौर निवासी स्कीम नम्बर 71 इंदौर के होना बताया गया।* इसके अलावा अन्य 2 आरोपी बाल अपचारी हैं । मौके पर आरोपियों से एक लोहे का चाकू, एक लोहे का फालिया व एक लोहे की रॉड, एक बांस का डंडा, लोहे की टामी, तीन मिर्ची के पैकेट मिले जिन्हें विधिवत जब्ती किया। बाद आरोपियों से उनके पास मिली तीन स्कूटी के कागजात के बारे में पूछते नहीं होना बताया। उसके बाद पाँचों आरोपियों को थाने लाया गया। आरोपियों से पूछताछ पर एक अन्य चोरी की स्कूटी बरामद की गई है।
आरोपियों से मिलीं चारों स्कूटी *1. Mp09 UE 5388 एक लाल रंग की एक्टिवा जो कि दिनांक 25.12.2020 को 56 दुकान इन्दौर से चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 512/2020 धारा 379 भादवि का दर्ज हुआ था 2. Rj 27 SW 3816 ब्लैक एक्टिवा जो 56 दुकान से चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 458/2021 धारा 379 भादवि का दर्ज हुआ था 3. एक्सेस स्कूटी काले रंग की MP09 UX 5267 जो दिनांक 15.11.2021 को 56 दुकान से चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 586/2021 धारा 379 भादवि का दर्ज किया गया है 4. सिल्वर कलर की एक्टिवा MP20 SP6836 जो 56 दुकान से दिनांक 11.04.2021 को चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 229/2021 धारा 379 भादवि का दर्ज किया गया था* चोरी की होना पाई गईं। आरोपियों से पूछताछ पर वारदात में अपनी पहिचान छुपाने के लिए स्कूटी का प्रयोग करते थे तथा आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाके 56 दुकान से स्कूटी ही चोरी करते थे उक्त चारों स्कूटी तुकोगंज क्षेत्र के 56 दुकान से चोरी होना पाई गई जिनके संबंध में थाना तुकोगंज में चोरी के अपराध दर्ज होना पाए गए हैं।
कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उनि देवेन्द्र मिश्रा,प्रआर आरक्षक पंकज सांवरिया,प्रआर कमलेश चावड़ा, प्रआर अभिषेक पंवार व आरक्षक होतम सिंह,आरक्षक प्रताप की सराहनीय भूमिका रही।