इंदौर, माली मोहल्ला, एमओजी लाइंस स्थित सदगुरु लादूनाथ महाराज आश्रम के महाप्रचंड हनुमान मंदिर में दो दिवसीय अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन रामायण महायज्ञ में महंत रामकिशन महाराज के सान्निध्य में सैकड़ों भक्तों ने आहुतियां समर्पित की। दूसरे दिन महायज्ञ का पूर्णाहुति संपन्न हुई, जिसमें भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, संजय जैन, रोहित सियोटा, मयूर सुईवाल एवं पुजारी योगेश सुईवाल आदि ने महंत रामकिशन महाराज के साथ विश्व शांति, जनकल्याण एवं कोरोना से मुक्ति के लिए आहुतियां समर्पित की। हनुमाजी एवं लादुनाथ महाराज को 56 भोग समर्पित किए गए। इस अवसर पर अखंड धाम आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप, संत अवधकिशोर एवं मालवा निमाड़ अंचल के अनेक संत-महंतों ने भी भाग लिया। पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ एवं अनेक जन प्रतिनिधियों भी मंदिर आकर लादूनाथ महाराज की प्रतिमा का पूजन किया। पूर्णाहुति पर सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसादी का पुण्य लाभ उठाया।