इंदौर पुलिस एवं शिक्षा विभाग द्वारा एसपीसी कैडेट्स व स्कूली बच्चों के लिये किया जा रहा है विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
इंदौर- बाल दिवस के उपलक्ष्य में म.प्र. शासन निर्देशानुसार बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ एवं इन्दौर पुलिस द्वारा स्कूलों में बच्चों के बीच जाकर, उनकी सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में एसपीसी के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूल- शासकीय माध्यमिक विघालय पिपलियाहाना, शासकीय माध्यमिक विघालय रालामंडल, शासकीय सुभाष उ.मा. विघालय बड़ागणपति, शासकीय कन्या उ.मा. विघालय महूंगांव, शासकीय कन्या उ.मा. विघालय राजेन्द्र नगर, शासकीय अत्रिदेवी उ.मा. विघालय सुदामानगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उक्त स्कूलों में इंदौर पुलिस के उप निरीक्षक श्री शिवम ठक्कर, सउनि श्री गयेन्द्र यादव एवं टीम के साथ संबंधित स्कूलों के नोडल पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को बाल अधिकार सप्ताह के तहत बच्चों को उनके अधिकारों एवं उनके लिये शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा बाल अपराधों के संबंध में प्रारंभिक जानकारी दी गयी सााथ ही उनके व्यक्तित्व विकास हेतु मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन तथा सामान्य कानूनी प्रावधान, ट्रेफिक रूल्स, पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर के बारें में बताया गया।
वहीं विभिन्न स्कूलों में छात्र/छात्राओं को अपनी स्वयं की रक्षा हेतु सेल्ड डिफेंस की ट्रेनिंग भी एक्सपर्ट द्वारा प्रदान की गयी। साथ ही उन्हें शारीरिक विकास हेतु बेहतर न्यूट्रीशन कितना आवश्यक है, के बारें में महत्वपूर्ण जानकरी देकर, उन्हें इसके प्रति भी जागरूक किया गया।
एक अन्य कार्यक्रम में मालवा मेंटल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के सहयोगी समूह गुरु दक्षिणा द्वारा शासकीय नवीन मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमओजी लाइन, इंदौर पर गुरु दक्षिणा समूह एल्यूमिनी डीएवीवी से परामर्श मनोवैज्ञानिक श्रीमती रीना गांधी मैडम एवं उनके सहयोगी गुरु दक्षिणा समूह समन्वयक श्री गोविंद नारायण शर्मा द्वारा छात्राओं को सेफ सिटी एवं महिला सुरक्षा के प्रति सम्मान एवं छेड़छाड़ मुक्त शहर का निर्माण, विषय पर छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों द्वारा बहुत ही रोचक जानकारी दी गई तथा श्रीमती भारती श्रीवास्तव ममता फाउंडेशन के जिला समन्वयक ममता यूनिसेफ हेल्थ इंस्टिट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड द्वारा बाल संरक्षण महिला हेल्पलाइन नंबर एवं सामाजिक मुद्दे लिंग भेद आदि पर भी छात्राओं को जागरूक किया गया।2
इस अवसर पर *राईजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन एवं केक एंड क्राफ्ट्स संस्था* की ओर से बच्चों के लिये तैयार किये गये केक, चाकलेट, कुकीज आदि के विशेष गिफ्ट हैम्परर्स को उपरोक्त सभी स्कूलोे के बच्चों को प्रदाय किया गया। बच्चें गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंनें पूरे उत्साह के साथ उक्त कार्यक्रमों में भाग लेकर, अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।