श्री किष्किंधा धाम पर पंचमुखी हनुमान को 56 भोग समर्पित
इंदौर, । रंगवासा रोड स्थित किष्किंधा धाम पर परंपरागत अन्नकूट महोत्सव का आयोजन महंत गिरधारीलाल गर्ग के सान्निध्य में पंचमुखी हनुमानजी की महाआरती, 56 भोग समर्पण एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। भक्त मंडल के राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी हुकमचंद अग्रवाल, महेन्द्र पाटीदार, मुकेश खाती, पं. ओमप्रकाश शर्मा, रजत गर्ग, उर्मिलादेवी गर्ग सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने महाआरती में भाग लिया। भजन संध्या एवं पुष्प श्रृंगार सहित दोपहर से देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों में अनेक संत, महंत भी शामिल हुए।