ब्रह्माजी-सावित्री के रथ को ब्राह्मण संगठनों ने पूजन के बाद विदा किया उज्जैन के लिए

ब्रह्माजी-सावित्री के रथ को ब्राह्मण संगठनों ने
पूजन के बाद विदा किया उज्जैन के लिए

इंदौर, । मालवांचल के नर्मदा तट स्थित सत्यधाम सोमवार रात इंदौर पहुंचे ब्रह्माजी-सावित्री के रथ को आज सुबह पूर्व मंत्री पं. योगेन्द्र महंत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं परशुराम सेवा के प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा ने जयघोष के बीच पूजन के बाद उज्जैन के लिए विदा किया। एमआर 10 स्थित सरस्वती गार्डन पर सुबह से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर रथ का पूजन किया। एमआर 10 से उज्जैन के बीच आने वाले अनेक स्थानों पर भी पुष्प वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया गया।

परशुराम महासभा के प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा एवं शैलेन्द्र जोशी ने बताया कि  देर रात सत्यधाम से इंदौर पहुंचे इस रथ के साथ आए रथ निर्माता एवं सत्यधाम के पुजारी पं. गोरेलाल शर्मा का भी विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान किया गया। रात्रि में सरस्वती गार्डन पर शेखर पटेल के मार्गदर्शन में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। 18 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन यह रथ पुष्कर में ब्रह्माजी के मंदिर को भेंट किया जाएगा और उसी दिन सरोवर घाट क्षेत्र में रथयात्रा निकाली जाएगी।