श्वेताम्बर जैन महिला संघ ने विवाह की थीम पर आयोजित की बैठक
इंदौर, । कोरोना काल के बाद पहली बार अ.भा. श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई ने शुभ विवाह की थीम पर अपनी एक बैठक आयोजित की, जिसमें देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में सगाई, हल्दी, मेहंदी, मामेरा, चाक-भात, महिला संगीत, फेरे एवं विदाई जैसी रस्मों के लिए दस-दस महिलाओं की टीम बनाकर विवाह की पूरी रस्म संपन्न की।
संगठन की अध्यक्ष कौशल्या जैन एवं रेखा जैन ने बताया कि प्रत्येक टीम को 15 मिनट का समय दिया गया था। टीम में शामिल महिलाओं ने ढोल और शहनाई के साथ सभी रस्मों का निर्वाह इस ढंग से किया, मानो वास्तव में विवाह हो रहा हो। सजनप्रभा गार्डन पर आयोजित इस बैठक में दोपहर से शाम तक शादी की धूम रही। मेहंदी टीम को 3100 रु. प्रथम पुरस्कार, विदाई टीम को 2100 रु. दिव्तीय पुरस्कार, फेरे तथा सगाई टीम को 1500-1500 रु. के दो तृतीय पुरस्कार दिए गए। सचिव स्नेह कटारिया एवं पूजा पीपलिया ने बताया कि अन्य सभी टीमों को भी एक-एक हजार रु. के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। निर्णायक प्रीति जैन ने इस आयोजन की खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा अनूठा आयोजन इसलिए भी अनुकरणीय है कि कोरोना काल के बाद पहली बार सभी महिलाओं ने खुलकर आनंद लिया। ढोल पर नाचने-गाने का सिलसिला भी चलता रहा।