अवैध शराब की तस्करी करने वाले 04 आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे

अवैध शराब की तस्करी करने वाले 04 आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे

इंदौर। पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा अवैध शराब तस्करी जैसे अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही अवैध शराब की तस्करी जैसी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना संयोगितागंज क्षेत्र में एबी रोड पारसी मोहल्ला, कपिल तिवारी के मकान के नीचे वाले हाल में अवेध शराब रखी है जिसे चार व्यक्ति शहर में बेचने की फिरात में है।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते, *क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना संयोगितागंज के द्वारा संयुक्त कार्यवाही* करते हुए उक्त पारसी मोहल्ला, कपिल तिवारी के मकान के नीचे वाले हाल में नीचे गोडाउन में गेट खुला मिला जहां चार व्यक्ति दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपी से नाम पूछते बताया *1.पप्पी वर्मा और योगेंद्र पिता वीरेंद्र वर्मा नि. 6/7 पारसी मोहल्ला संयोगितागंज इंदौर 2.कृष्णा सोनकर पिता विनोद सोनकर नि.1/1 राधे गोविंद का बगीचा जून इंदौर इंदौर 3.जस्टिन सोलंकी पिता कैलाश सोलंकी नि. 42,श्यामचरण शुक्ला नगर इंदौर 4.शाहरुख पिता मोहम्मद शफी नि. 3 एबी रोड नियर चिड़ियाघर के सामने पारसी मोहल्ला इंदौर* होना बताया व गोडाउन में देखते 05 पेटी Royal challenge विस्की व 02 Royal stage विस्की अंग्रेजी शराब की मिली, जिसके संबंध में वेध लाइसेंस पूछते नई होना बताया।

आरोपियों के कब्जे से कुल 07 पेटी (63 बल्क लीटर)अंग्रेजी शराब जप्त (कीमत 89,880/- रुपए)कर चारो आरोपीयो के विरुद्ध थाना संयोगितागंज में अपराध क्रमांक 445/21 धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों से शराब के क्रय विक्रय के संबंध मे विस्तृत पुछताछ की जा रही है।