अन्नकूट में भगवान रामेश्वर महादेव महादेव की महाआरती
इंदौर, । मल्हारगंज तेली बाखल स्थित श्री नारनोली अग्रवाल पंचायती ट्रस्ट का अन्नकूट एवं दीपावली मिलन महोत्सव विधायक संजय शुक्ला, पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू के आतिथ्य में भगवान रामेश्वर महादेव को 56 भोग समर्पण एवं महाआरती के साथ संपन्न हुआ। ट्रस्ट के मंत्री हुकमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र गर्ग, कैलाशचंद्र अग्रवाल, रमेशचंद्र मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए महाआरती में भाग लिया। इस अवसर पर भगवान रामेश्वर महादेव से सम्पूर्ण विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की गई। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली के अवसर पर बधाई एवं शुभकामानएं दी।