दूल्हे विष्णु की निकली बारात, गन्ने के मंडप में
हुआ विद्याधाम आश्रम में तुलसी-शालिग्राम विवाह
इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में आज शालिग्राम मंदिर पर तुलसी और शालिग्राम का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। भगवान विष्णु को दूल्हे के रूप में श्रृंगारित कर आश्रम परिसर में रथ-बग्घी तथा बारातियों सहित चल समारोह भी निकाला गया। तुलसी को दुल्हन के रूप में श्रृंगारित कर गन्ने एवं चुनरी से अच्छादित मंडप में विराजित कर कन्यादान किया गया। सैकड़ों श्रद्धालु इस विवाह के साक्षी बने। सम्पूर्ण मंदिर परिसर को आज विद्युवत एवं पुष्प सज्जा से श्रृंगारित किया गया था।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि देश के दूसरे, आश्रम परिसर स्थित शालिग्राम मंदिर पर विवाहोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई थी। इस अवसर पर दूल्हा एवं दुल्हन पक्ष के मेहमानों पर पुष्प वर्षा कर उनका भी स्वागत किया गया। वर-वधु को गन्ने के मंडप में विराजित कर आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 11 विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्म सम्पन्न की गई। आश्रम परिसर स्थित गिरिजानंद सरस्वती वेद वेदांत विद्यापीठ के वेदपाठी छात्र भी एक जैसी वेशभूषा में बारात में शामिल हुए। विवाह संपन्न होते ही सम्पूर्ण परिसर भगवान विष्णु एवं तुलसीजी के जयघोष से गूंज उठा। रंगारंग आतिशबाजी और महिलाओं द्वारा भजनों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने इस विवाहोत्सव का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया। मेहमानों ने नाचते-गाते हुए उत्सव का आनंद लिया। प्रसाद वितरण के साथ इस परंपरागत विवाहोत्सव का समापन हुआ।