विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने जनजातीय परिवार में किया भोजन
चूल्हे पर बनी मक्का की रोटी, दाल और सब्जी खाई
धार । धार जिले के जनपद पंचायत नालछा के अंतर्गत ग्राम नालछा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जनजातीय परिवार में खाट पर बैठकर भोजन किया।
आज दोपहर विधानसभा अध्यक्ष धार जिले के ग्राम नालछा पहुँचे थे, उन्होंने जनजातीय परिवार की मीरा डाबर के घर के बाहर खाट पर बैठकर चूल्हे पर बनी मक्का की रोटी, दाल और सभी खाई, परिवार ने उन्हें जनजातिय सम्मान स्वरूप तीर कमान भेंट किया, श्री गौतम ने मीरा डाबर के परिजनों से चर्चा की एवं बच्चों को जनजातीय महापुरुष टंट्या मामा, भीमा नायक जी के बारे में जानकारी दी।