अखंडधाम पर आयोजित 54वें अ.भा. संत समागम का पहला न्यौता जगदगुरु को
इंदौर, । बिजासन रोड स्थित अखंडधाम आश्रम पर 19 से 25 दिसम्बर तक आयोजित 54वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण अंतराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरु स्वामी रामदयाल महाराज को उनके इंदौर आगमन पर छत्रीबाग रामद्वारा में दिया गया। आश्रम के महांडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरूप, स्वामी राजानंद, आयोजन समिति के हरि अग्रवाल, मोहनलाल सोनी, छावनी रामद्वारा के संत रामस्वरूप रामस्नेही तथा गोराकुंड रामद्वारा के संत प्रवर अमृतराम महाराज भी इस अवसर पर उपस्थित थे। स्वामी रामदयाल महाराज ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि वे हर वर्ष की तरह इस बार भी अखंड धाम के इस संत सम्मेलन में आएंगे। सम्मेलन चित्रकूट के आचार्य डॉ. दिव्यानंद महाराज के सान्निध्य में होगा और देश के लगभग 40 प्रमुख संत, विद्वान इसमें शामिल होंगे।