भेरूलाल पाटीदार की 16वीं पुण्यतिथि मनाई

भेरूलाल पाटीदार की 16वीं पुण्यतिथि मनाई

इंदौर /भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. भेरूलाल पाटीदार की 16वीं पुण्यतिथि भेरूलाल पाटीदार कॉलेज परिसर, महू में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजालि देकर केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, पूर्व विधायक मनोज पटेल, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, इ.वि.प्रा पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी, कंचनसिंह चौहान, डॉ. रीता उपमन्यु, शैलेष गिरजे, गुमानसिंह पंवार ने वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि भेरूलाल पाटीदार महू ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के विकास पुरूष थे, भेरूलाल पाटीदार ने अपने जीवनकाल में लाखों कार्यकर्ताओं को गढ़ा था और आज उन्हीं के द्वारा तैयार किये गये कार्यकर्ताओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है। भेरूलाल पाटीदार ग्रामीण परिवेश को बहुत अच्छी तरह से समझते थे और विपरित परिस्थितियों में काम करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच अपनी साफ व स्वच्छ छवि बनाई थी। मैं उन्हें हृदय से प्रणाम करता हूं।

जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भेरूलाल पाटीदार रचनात्मक छवि के व्यक्तित्व थे, उन्होंने अपने कार्य के दम पर पूरे मालवा क्षेत्र और पूरे प्रदेश का नेतृत्व किया था, भेरूलाल पाटीदारजी ने अपने समय में जो योजनाएं बनाई थी वे आज भी वर्तमान सरकार द्वारा आगे बढाई जा रही है। भेरूलाल पाटीदार दूरदृष्टा होने के साथ-साथ शिल्पिज्ञ भी थे। उन्होंने कई विकास की योजनाएं चलाई थी, जिनकी वजह से आज महू का चारो ओर विकास हो रहा है। चोरल डेम से पूरे महू क्षेत्र को सिंचाई के लिये नहर परियोजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई के जल की व्यवस्था की गई जिससे की किसानों का जीवन स्तर उपर उठाया जा सकें। भेरूलाल पाटीदार युग पुरूष थे और वे अधिकारियों पर अपनी अमिट छाप छोड़ते थे और प्रबंधन में कुशल थे। अधिकारियों से जब भी कोई चर्चा होती थी तो वे आंकडों के साथ उनसे चर्चा करते थे जिसकी वजह से प्रशासन में कोई अधिकारी उनकी बात नहीं टाल सकता था।

  • कार्यक्रम को पूर्व विधायक मनोज पटेल, गोपालसिंह चौधरी, कंचनसिंह चौहान ने भी संबोधित किया और अतिथियों को एनसीसी के केडिटों के द्वारा सलामी दी गई तथा एनसीसी के केडिटों रेंक बढ़ाकर कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष महोदय, विष्णुप्रसाद शुक्ला, मुकेश जरिया, संतोष पाटीदार, मेहमूद सेठ, बालाराम पाटीदार, घनश्याम नारोलिया, महेश यादव, मनोज ठाकुर, पूंजालाल निनामा, रायबहादूरसिंह तंवर, पीयूष अग्रवाल, सुनील गेहलोद, सुनील तिवारी, ललिता निनामा, माया गुर्जर, चंदा कुंदलवाल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
    कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य द्वारा किया गया व आभार मोहनसिंह रघुवंशी ने माना।