भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का दीपावली मिलन समारोह
इंदौर । भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, सजग लोकतंत्र प्रहरी संघ का दीपावली मिलन समारोह जावरा कम्पाउंड स्थित दीनदयाल भवन पर वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूसिंह रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, आर.सी. शर्मा, गणेश अग्रवाल, मीसाबंदी ईश्वरचंद हिन्दूजा एवं अन्य साथियों ने प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर अतिथि एवं अन्य साथियों का स्वागत किया। समारोह में वरिष्ठ मीसाबंदी, मीसा पीड़ित पुरुष एवं महिलाएं तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। संभागीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा आदित्य, ओम वर्मा, दयाराम वर्मा, दुलीचंद गोधा, मो. आलमगीर गौरी, नासिर बेग, महेश शर्मा, अवधेश भाटी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए तथा अपातकाल से जुड़ी यादों को जीवंत किया। मुख्य अतिथि रघुवंशी ने बताया कि परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के कांग्रेसी होते हुए भी उन्होंने मीसा में बंद होने के लिए स्वयं गिरफ्तारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हम सबको सजग रहकर देश के नव निर्माण में भागीदार बनना होगा। अंत में दीपावली की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।