श्रीमती ज्योति तोमर केन्द्रीय खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड बोर्ड में संचालक के पद पर नियुक्त
इंदौर ।भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि महिला मोर्चे की पूर्व अध्यक्ष, निवृत्तमान पार्षद एवं सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाली, एडवोकेट श्रीमती ज्योति तोमर की केन्द्रीय खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड बोर्ड में संचालक के पद पर नियुक्ति की गई।
श्रीमती तोमर की नियुक्ति पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाष विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंषी, सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेष सोनकर, विधायक मालिनी गौड, रमेष मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, आकाष विजयवर्गीय, प्रदेष उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेष महामंत्री कविता पाटीदार, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्षन गुप्ता, मधु वर्मा, प्रदेष प्रवक्ता उमेष शर्मा, डॉ. दिव्या गुप्ता, अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, प्रमोद टण्डन, गोविन्द मालू, विपिन खुजनेरी, हरिनारायण यादव, दीपक जैन टीनू, सूरज कैरो, सर्वेष तिवारी, महामंत्री मुकेषसिंह राजावत, गणेष गोयल, घनष्याम शेर, कमल बाघेला, बबलू अभिषेक शर्मा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती ज्योति तोमर को बधाई देते हुए मिनिस्ट्री ऑफ माईन्स विभाग के प्रति आभार जताया।