उपाध्यायश्री प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. एवं साध्वी डॉ. आदर्श ज्योति म.सा. के सान्निध्य में अनेक अतिथि आएंगे

उपाध्यायश्री प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. एवं साध्वी डॉ. आदर्श ज्योति म.सा. के सान्निध्य में अनेक अतिथि आएंगे

इंदौर,  । एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग पर शनिवार 13 नवम्बर को जिनेन्द्र भारत ज्ञान सुंदरी ताज अलंकरण एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सेवाकार्यों से विशिष्ट पहचान बनाने वाले समाजसेवियों को एक रंगारंग एवं गरिमापूर्ण समारोह में जिनेन्द्र अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। उपाध्यायश्री प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. एंव दक्षिण ज्योति साध्वी डॉ. आदर्श ज्योति म.सा. के सान्निध्य में सायं 7 बजे से होने वाले इस समारोह में देशभर से जैन समाज के अनेक प्रमुख पदाधिकारी, उद्योगपति एवं समाजसेवी बंधु भी शामिल होंगे। आज इस अवार्ड से सम्मानित होने वालों के नाम घोषित कर दिए गए हैं।

आयोजन समिति के सूत्रधार संतोष मामा ने बताया कि जैन समाज की ज्ञान प्रतिभाओं के सम्मान में पिछले दस वर्षों से यह अवार्ड दिए जा रहे हैं। इस बार विभिन्न प्रांतों में परीक्षा के माध्यम से 42 ज्ञान प्रतिभाओं का चयन अंकों के आधार पर किया गया है। इनमें से विजेता, उपविजेता एवं प्रांतीय स्तर के विजेताओं को जिनेन्द्र भारत ज्ञान सुंदरी 2021 का ताज अलंकरण शनिवार को प्रदान किया जाएगा।

इन्हें मिलेंगे जिनेन्द्र अवार्ड – इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी कोल्हार महाराष्ट्र के नंदकुमार भटेवरा को आनंद रत्न, इंदौर के नीलेश रांका को युवा रत्न, श्रीमती सुनीता छजलाणी को श्राविका रत्न, नरेन्द्र भटेवरा को जिनेन्द्र सेवा रत्न तथा कोरोना महामारी के दौरान विशेष सेवाएं देने वाले डॉ. विजय छजलाणी को कोरोना कर्मवीर का विशेष अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

आने वाले अतिथि – इस अवसर पर जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदमल छल्लानी (चेन्नई), मुंबई के समाजसेवी पारस मोदी, इंदौर के समाजसेवी कांतिलाल बम, जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष विजय मेहता, राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर पोरवाल, श्रावक संघ के महामंत्री रमेश भंडारी, महेश डाकोलिया, टी.सी. जैन,  कैलाश नाहर, अशोक मेहता, मनीष सुराणा, अनिल दुग्गड़, मनसुखलाल गुगले एवं जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दीपक जैन टीनू सहित अनेक विशिष्टजन इस संध्या की शोभा बढ़ाएंगे।