छोटा बांगड़दा में चल रही भागवत कथा में लग रहा भक्तों का तांता

*छोटा बांगड़दा में चल रही भागवत कथा में लग रहा भक्तों का तांता*

*

इंदौर। शीतला माता मंदिर प्रांगण, निर्भया गरबा पांडाल छोटा बांगड़दा में पं योगेन्द्र मंहत जी के आतिथ्य में आयोजित भजन संध्या के साथ भागवत कथा का आरंभ हुआ।  सुचारू रूप से होने के सुन्दरकाण्ड का आयोजन हुआ। स्टार म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। महंत रघुनाथ जी दास महाराज दादु के मुखारविंद से शीतला माता मंदिर, निर्भया गरबा पांडाल, (छोटा बांगड़दा) परिसर में सुनाई जा रही भागवत कथा के मंच पर 12 नवम्बर को सिंहनाद कवि सम्मेलन तथा कथा के सांतवें दिन 14 नवम्बर (रविवार को रात 8 बजे से), शंखनाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। संयोजक ओपी यादव ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के बारह बड़े कवि भागवत मंच पर काव्यपाठ करेंगे। राष्ट्रीय कवि पं सत्यनारायण सत्तन के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन होगा। अन्य कवि के रूप में कवि प्रो. राजीव शर्मा, कवि राकेश दांगी, आदि प्रसिद्ध कवि काव्यपाठ करेंगे।