युवाओं की ऊर्जा और बुजुर्गों के अनुभव से ही समाज की प्रगति को नई रफ्तार मिलेगी

युवाओं की ऊर्जा और बुजुर्गों के अनुभव से ही
समाज की प्रगति को नई रफ्तार मिलेगी

इंदौर, ।  बुजुर्गों का सम्मान करना नई पीढ़ी का नैतिक दायित्व है। वृद्धाश्रम की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए भी बुजुर्गों का सम्मान होना चाहिए। आज समाज में इन बुजुर्गों के सम्मान से संस्कारों का सृजन तो होगा ही, हमारी आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा और उर्जा मिलेगी। युवाओं की ऊर्जा और बुजुर्गों के अनुभव से ही परिवार और समाज की प्रगति को नई रफ्तार मिल सकती है।

वरिष्ठ समाजसेवी टीकमचंद गर्ग ने अग्रवाल संगठन पीपल्याहाना द्वारा बरसाना गार्डन पर आयोजित दीपावली मिलन, अमृत महोत्सव एवं अन्नकूट के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विचार व्यक्त किए। विधायक महेन्द्र हार्डिया, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी,किशोर गोयल, संजय बांकड़ा एवं महामंत्री पवन सिंघल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। संस्था की गतिविधयों की जानकारी अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल ने दी। अमृत महोत्सव के अंतर्गत समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के 22 वरिष्ठजनों का सम्मान इस कार्यक्रम का मुख्य हिस्स था। सभी अतिथियों ने वरिष्ठजनों के सम्मान की परंपरा को अनुकरणीय बताया। अंत में राधेश्याम बंसल ने आभार माना। संचालन संगठन के संरक्षक किशोर गोयल ने किया।