उज्जैन-फतेहाबाद रेल लाइन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से लोकार्पण करेंगे
उज्जैन-फतेहाबाद ट्रेन रूट यात्रियों के लिए जल्द शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को वर्चुअली इस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। इस ट्रेन के शुरुआत होने के साथ ही हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और उज्जैन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा।
इंदौर के लिहाज से यह रेल लाइन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उज्जैन आने-जाने वालों के लिए वैकल्पिक छोटा रेल मार्ग उपलब्ध कराएगी। अभी इंदौर से देवास होकर उज्जैन की दूरी 79 किलोमीटर है, जबकि फतेहाबाद होकर उज्जैन की दूरी करीब 63 किमी ही है। इस तरह यह 16 किमी का सफर बचाने वाला रेल मार्ग होगा।
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस लाइन के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उनका समय बचेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान व रेल मंत्री वैष्णव भी इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे ।
लगभग 22 किलोमीटर लंबी उज्जैन-फतेहाबाद छोटी रेल लाइन को 2014 में बंद कर दिया गया था। इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम सेक्शन के बड़ी लाइन में बदलने के बाद यह लाइन अनुपयोगी हो गई थी। रेलवे ने तो इस रूट को स्थायी रूप से बंद करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन तत्कालीन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के आग्रह के बाद इसे बड़ी लाइन में बदलने का फैसला लिया गया ।
बाद में सांसद शंकर लालवानी ने लगातार सक्रिय प्रयास कर इस रेल लाइन का काम जल्द पूर्ण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सांसद लालवानी ने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया था। इंदौर से सांसद लालवानी हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना करेगें