आवेश खान के टीम इंडिया टी 20 में सिलेक्ट होने पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष ने बधाई दी
इंदौर ~ इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने इंदौर के गौरव आवेश खान के टीम इंडिया टी 20 में सिलेक्ट होने पर उनके निवास श्रीनगर कांकड़ पर जाकर बधाई दी।
इस अवसर पर बाकलीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी से मोबाइल पर बात करवाकर आवेश खान को बधाई दी।
इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष ने अपने क्षेत्रीय वार्ड में पला बड़ा आवेश खान के लिए कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है,की हमारे इंदौर के दो युवाओ व्यंकटेश अय्यर एवं आवेश खान को टीम इंडिया टी 20 में शामिल किया गया।बाकलीवाल ने आवेश खान एवं व्यंकटेश अय्यर के परिवार वालो को बधाई दी।