महिला आरोपियों के कब्जे से चोरी की 01 एक्टीवा कीमती लगभग 55,000/- रु बरामद
इंदौर- – उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे वाहन चोरी करने वाले अपराधियो की पतारसी एवं धरपकड़ करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल को अपने क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले बदमाशो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था। कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा वाहन चोरी करने वाली 02 महिला चोरों को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की।
एम.आर. टेन चौराहे के पास में एक चोरी की सफेद रंग की एक्टीवा खड़ी है। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम को बताये हुये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने देखा कि उक्त वाहन को लेकर 02 महिलाये खड़ी है। जिनसे उक्त गाड़ी के दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ करते घबराकर कभी कुछ कभी कुछ जवाब देने लगे। उक्त वाहन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो महिला आरोपियों द्वारा उक्त एक्टीवा भोलेनाथ धाम कालोनी गौरी नगर जिला इंदौर से चोरी करना बताया गया। उक्त महिलाओ को सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर विधिवत पंचानो के समक्ष गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 एक्टीवा को विधिवत जप्त कर थाने लाया गया। आरोपी के पास से जप्त वाहन का मिलान करते थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 787/21 धारा 379 भादवि में चोरी होना पायी गयी है।
गिरफ्तार आरोपियो का विवरण-*1- लीला उर्फ नीलम सिंह उम्र 23 साल निवासी जिला अशोकनगर (म.प्र.)
2- निकिता खाण्डेकर उम्र 21 साल नि. इंदौर स्थाई पता- होशंगाबाद (म.प्र.)