हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर पुलिस थाना रावजी बाजार ने किया गिरफ्तार
इंदौर – – पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में गंभीर अपराधों की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु इस प्रकार के अपराध में लिप्त आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपियों को पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी निरी. प्रीतम सिंह ठाकुर थाना रावजी बाजार द्वारा टीम गठित कर टीम को हत्या के प्रयास घटनाओं पर नियत्रंण हेतु रवाना किया । दिनांक 10.06.21 को दो परिवारो मे औरत की बातों पर विवाद होने के कारण हत्या के प्रयास में मजरूह संतोष पिता इन्दर वर्मा उम्र 40 साल नि.म. नं. 225 राधागोविन्द का बगीचा इंदौर की देहाती नालसी पर अपराध क्र. 377/21 धारा 307,323,294,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया जिसमे आरोपियान द्वारा मजरूह तथा उसके परिवार वालो ने ऊपर तलवार से हमला पर चोट पहुचाई गई । दौराने विवेचना आरोपी *1.भानू उर्फ भरत पिता सुरेश सोनगरा उम्र 30 साल नि.राधागोविन्द का बगीचा इंदौर 2.अजय पिता सुरेश सोनगरा उम्र 28 साल नि.राधागोविन्द का बगीचा इंदौर * के मूसाखेड़ी से भागने के प्रयास में थे जिन्हे मुखबीर की सूचना पर तलाश कर मूसाखेड़ी से गिरफ्तार कर थाने लाया गया