केशरिया एवं श्वेत परिधान में रंगा महावीर बाग
उत्तराध्ययन सूत्र पर उपाध्यायश्री प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. के प्रवचनों की अमृत वर्षा जारी
इंदौर, । एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग पर चल रहे चातुर्मास अनुष्ठान में उपाध्यायश्री प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. ने उत्तराध्ययन सूत्र पर केन्द्रित अपने प्रवचनों में आज भगवान महावीर स्वामी की अंतिम वाणी का मंगल गान करते हुए धर्मसभा के बाद बताया कि दीपावली पर जिनशासन के अनुरूप साधना-आराधना कैसे की जाए।
महावीर बाग पर आनंद समवशरण में चल रहे इस दिव्य अनुष्ठान में प्रतिदिन श्रावक-श्राविकाओं का मेला जुट रहा है। आज भी श्राविकाओं ने केशरिया परिधान में एवं श्रावकों ने श्वेत परिधान में आकर इस दिव्य वाणी का मंगलपान किया। इस अवसर पर प्रकाश भटेवरा, सुनील भटेवरा एवं दीपक भटेवरा परिवार तथा नेमीचंद आंचलिया परिवार की ओर से प्रभावना का वितरण किया गया। संचालन संतोष जैन मामा ने किया और आभार माना जिनेश्वर जैन ने। समाजबंधुओं की इतनी बड़ी तादाद में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मौजूदगी के कारण महावीरबाग केशरिया एवं श्वेत रंग में रंगा रहा।