अग्रसेन सेवा संगठन द्वारा धर्मराज कालोनी के 250 बच्चों को उपहार
इंदौर, । संस्था अग्रसेन सेवा संगठन द्वारा आज विमानतल मार्ग स्थित धर्मराज कालोनी के शनि मंदिर पर आयोजित एक समारोह में आसपास की बस्तियों के ढाई सौ से अधिक बच्चों को आतिशबाजी, मिठाई एवं अन्य उपहारों का वितरण किया गया। समाजसेवी राजेश बंसल पम्प, किशोर गोयल, अरविंद बागड़ी, संजय बांकड़ा एवं गोविंद सिंघल सहित समाज के अनेक वरिष्ठ बंधु अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर शीतल-संजय तोडीवाला, सुरेश रामपीपल्या, बालकिशन अग्रवाल, राकेश मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, पवन सिंघल, गोपाल मित्तल, गोपाल अग्रवाल, नितिन सिंघल, ओम अग्रवाल, देवेन्द्र सिंघल तथा मातृशक्ति के रूप में रानी अग्रवाल, रेखा गर्ग, अंजलि अग्रवाल, राजकुमारी गर्ग आदि मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को दीपावली का महत्व भी बताया। सभी बच्चों को मिठाई एवं आतिशबाजी के साथ उपहार भेंट किए गए। शनिदेव के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।