हर घर अन्नकूट मनाने के उद्देश्य से केन्द्रीय समिति का अभिनव कदम

हर घर अन्नकूट मनाने के उद्देश्य से केन्द्रीय समिति का अभिनव कदम

इंदौर, ।  अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में आज अग्रवाल नगर स्थित सज्जन मांगलिक भवन पर आयोजित एक समारोह में समाज के 450 जरुरतमंद परिवारों को दीपावली के उपलक्ष्य में अपने घर पर मिठाई एवं नमकीन बनाने के लिए आवश्य सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। यह आयोजन 2 नवम्बर को भी सुबह 11 से 2 बजे तक जारी रहेगा। समाज के हर घर अन्नकूट के उद्देश्य के साथ इस वर्ष यह आयोजन किया गया है।

केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल एवं महामंत्री पवन सिंघल क्रेन ने बताया कि आज दी गई सामग्री में 2 किलो तेल, खोपरा बूरा,  मैदा, रवा, बेसन, शकर तथा खमण, इडली और चकली बनाने के लिए तैयार मिश्रण के पैकेट्स के साथ दीपावली पर पूजा के लिए कुलदेवी महालक्ष्मी का चित्र, दीपक और अगरबत्ती का पैकेट शामिल है। समाजसेवी विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, अविनाश अग्रवाल ओएस्टर, प्रवेश अग्रवाल (सोमैया ग्रुप) के आतिथ्य में इन परिवारों के मुखियाओं को जब यह सामग्री भेंट की गई तो उनके चेहरे की खुशियां देखने लायक थी। अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, महामंत्री पवन सिंघल, राजेन्द्र समाधान, नवीन बागड़ी आदि ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी रीतेश मित्तल, दिनेश बंसल एवं पुष्पा गुप्ता ने बताया कि 2 नवम्बर को भी सुबह 11 से 2 बजे तक सज्जन मांगलिक भवन पर ही अन्य जरुरतमंद समाज बंधुओं को उक्त सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपने आधार कार्ड लेकर आना होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविंद बागड़ी, संतोष गोयल, किशोर गोयल, संजय बांकड़ा एवं राजेश बंसल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। केन्द्रीय समिति द्वारा कोरोना काल में भी 1800 परिवारों को राशन एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया था। अब दीपावली के महापर्व पर समाज के जरुरतमंद परिवारों को यह सौगात दी जा रही है।