वैदिक कर्मकांड शुरू करने का प्रस्ताव शासन को, जल्द ही पुनः शुरू हो जाएगा

वैदिक कर्मकांड शुरू करने का प्रस्ताव शासन को, जल्द ही पुनः शुरू हो जाएगा

इंदौर । संस्कृत कालेज में वैदिक कर्मकांड का पाठ्यक्रम पुनः प्रारंभ करने के लिए महार्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह पाठ्यक्रम पुनः प्रारंभ हो सकेगा।

       यह बात महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति सी. विजयकुमार ने विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर आयोजित अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही। वे अपने इंदौर प्रवास के दौरान मां भगवती पराम्बा के दर्शन करने श्री श्रीविद्याधाम पहुंचे तो आश्रम परिवार की ओर से पं. दिनेश शर्मा, राजेन्द्र महाजन, आचार्य पं. राजेश शर्मा एवं आचार्य पं. राहुल शर्मा ने आश्रम की परंपरा के अनुसार शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला भेंटकर उनका गरिमापूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर आश्रम के आचार्यों एवं बटुकों ने सस्वर वैदिक मंत्रों की मंगल ध्वनि के बीच उनकी अगवानी की। आश्रम की ओर से जब पं. दिनेश शर्मा ने उनसे संस्कृत कालेज में वैदिक कर्मकांड का पाठ्यक्रम पुनः प्रारंभ करने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और पूरी उम्मीद है कि यह पाठ्यक्रम जल्द ही पुनः शुरू हो सकेगा। उन्होंने श्री श्रीविद्याधाम परिसर स्थित स्वामी गिरिजानंद वेद वेदांग विद्यापीठ के बारे में जानकारी प्राप्त कर शुभकामनाएं भी व्यक्त की।