झुग्गी बस्तियों के 200 से अधिकब च्चों को बांटे दीपावली के उपहार
इंदौर, । अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र की ओर से आज महालक्ष्मी नगर मेनरोड स्थित त्रिवेणी शिव सांई मंदिर पर दीपावली की पूर्व बेला में झुग्गी बस्तियों के 200 से अधिक बच्चों को नए वस्त्र, मिठाई, पटाखे, एवं अन्य उपहार समाजसेवी किशोर गोयल, अरविंद बागड़ी, संजय बांकड़ा, हरि अग्रवाल के आतिथ्य में भेंट किए गए। मां वैष्णोदेवी मंगलश्री पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष गोविंद मंगल, अजय अग्रवाल, नीतेश बंसल एवं संजय अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी कुलभूषण मित्तल, गोविंद सिंघल, पवन सिंघानिया, अनूप सिंघल (420 ग्रुप), प्रकाश मोमबत्ती, अतुल बंसल एवं प्रमोद गर्ग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आसपास की बस्तियों के 200 से अधिक परिवारों को उपहार भेंट किए गए। उनके साथ दीपावली की खुशियों का आनंद भी अतिशबाजी के साथ लिया गया। संचालन गोविंद मंगल ने किया और आभार माना अजय अग्रवाल ने।