राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने मार्च पास्ट निकाल कर दिया, एकता का संदेश।
इंदौर। श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, एक मार्च पास्ट राजवाड़ा से कृष्णपुरा छत्री तक निकाला गया, जिसमें जिला पुलिस बल इंदौर , विसबल इंदौर, होमगार्ड, नगर रक्षा समिति आदि विभिन्न इकाईयों की टुकड़ी ने पुलिस के बैंड की धुनों पर कदमताल करते हुए हम सभी एक हैं का संदेश दिया गया।
ए.डी.एम. श्री देव शर्मा जी, अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, एसडीएम श्री अंशुल खरे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बसंत कौल, थाना प्रभारी एमजी रोड श्री डीवीएस नागर, थाना प्रभारी सराफा श्री सुनील शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार सुश्री उज्मा खान, नगर रक्षा समिति जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा जी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण, नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने इस मार्च पास्ट में भाग लिया और सभी देश की एकता और अखंडता की शपथ भी ली गई।