सार्थक दीपावली अभियान से बेम्बिनो झुग्गी बस्ती के 200 से अधिक बच्चों के चेहरे खिले
इंदौर । अग्रवाल समाज के सार्थक दीपावली अभियान में आज स्कीम 140, पीपल्याहाना स्थित बेम्बिनो झुग्गी बस्ती में रहने वाले करीब 200 परिवारों के बच्चों को दीपावली की पूर्व बेला में नए वस्त्र, मिठाई, आतिशबाजी और जूते-चप्पल भेंट किए गए। अग्रवाल संगठन पीपल्याहाना के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अभियान के संयोजक अरविंद बागड़ी, किशोर गोयल, कुलभूषण मित्तल, संजय बांकड़ा, राजेश बंसल, गोविंद सिंघल एवं अन्य वरिष्ठ समाज बंधु भी उपस्थित थे। अग्रवाल संगठन पीपल्याहाना की ओर से अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल, मंत्री महेश अग्रवाल, , आदि ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बेम्बिनो बस्ती नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण की ओर से ब्रिटिश प्रोजेक्ट के तहत बसाई गई है और यहां रहने वाले अधिकांश लोग मजदूरी पेशा से जुड़े हैं। इनके बच्चों के लिए आज जब सार्थक दीपावली अभियान से जुड़े लोग उपहार लेकर पहुंचे तो मासूम बच्चों के चेहरों पर जो खुशियां देखने को मिली, वह शब्दों में बयान करना संभव नहीं है। इन सब बच्चों को अभियान की ओर से उपहारों के साथ भविष्य की शुभकामनाएं भी व्यक्त की गई। संचालन अरविंद बागड़ी ने किया और आभार माना किशोर गोयल ने।