श्री श्रीविद्याधाम पर कार्तिक माह में महालक्ष्मी महायज्ञ एवं दीपदान

श्री श्रीविद्याधाम पर कार्तिक माह में महालक्ष्मी महायज्ञ एवं दीपदान

इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर कार्तिक माह के उपलक्ष्य में महालक्ष्मी महायज्ञ का दिव्य अनुष्ठान आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में जारी है। आस्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक महायज्ञ एवं सायं 6 बजे दीपदान का आयोजन किया जा रहा है। कार्तिक माह में दीपदान का विशेष महत्व है। आश्रम स्थित मां पराम्बा भगवती के समक्ष प्रतिदिन संध्या को दीपदान का सिलिसला शुरू हो गया है। अमावस्या अर्थात दीपावली एवं उसके तीन दिन पूर्व से महायज्ञ में विशेष आहुतियां दी जाएंगी। महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए इस महायज्ञ में कमलगट्टा, खीरान, बिल्वपत्र, गौघृत,  सुगंधित पदार्थ एवं साकल्य से आहुतियां समर्पित की जा रही हैं। यह क्रम कार्तिक माह की पूर्णिमा तक चलेगा। गुरुवार 28 अक्टूबर को अहोई अष्टमी के उपलक्ष्य में पुष्य नक्षत्र पर अघोर महामंत्र के सम्पुट से दुर्गा सप्तशती के पाठ में 51 विद्वान भाग लें। महायज्ञ में प्रतिदिन यजमान एवं विद्वान मिलकर आहुतियां दें रहे हैं।