बड़ोले परिवार ने भारतीय संस्कृतिके साथ मनाया करवाचौथ पर्व
इंदौर, । पति की लंबी आयु के साथ ही कुवांरी युवतियों और बालिकाओं ने योग्य वर की कामना के साथ करवा चौथ का पर्व उत्साह के साथ मनाया। शहर के पश्चिम क्षेत्र कैट रोड स्थित सहकार नगर में बड़ोले परिवार के सदस्यों ने पूरे घर की साज-सज्जा कर घर की छत पर एकत्र होकर चांद के दर्शन के पहले एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी। बड़ोले परिवार की सुरभि, वैभवी, मुस्कान, मोक्षदा, यशिका एवं चिंतामणि ने करवा-कलश का पूजन कर चांद के दर्शन किए। महिलाओं पति की लंबी उम्र की कामना से भजन भी गाए। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भारतीय संस्कृति के अनुरूप इस त्यौहार को पूरे आनंद एवं उत्साह के साथ मनाया गया।