सम्मानित की गईं प्रतिभाएं समाज के वंचित वर्ग के कल्याण में अपना योगदान दें-राज्यपाल पटेल
••• विश्व ब्राह्मण समाज संघ के आयोजन में समाजसेवा में अग्रणी विभिन्न समाजों की प्रतिभाओं का सम्मान किया राज्यपाल ने
मध्य प्रदेश सेवा अलंकरण समारोह 2021
इंदौर । मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने इंदौर की अपनी प्रथम यात्रा में मप्र सेवा अलंकरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया। सम्मानित की गईं प्रतिभाओं से राज्यपाल पटेल ने यह अनुरोध भी किया कि वे समाज के वंचित वर्ग के कल्याण में भी अपना योगदान दें।
विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित सेवा अलंकरण समारोह के आयोजक-संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं योगेंद्र महंत ने स्वागत भाषण में कहा कि कोरोना काल में समाज की विशिष्ठ सेवा सहित विगत वर्षों में सेवा कार्यों से समाज में विशिष्ठ पहचान बनाने वालों का उत्साहवर्धन करने के लिए यह आयोजन किया गया है।
राज्यपाल पटेल ने प्रतिभाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा मुझे बहुत खुशी हुई कि पं महंत ने प्रदेश की प्रतिभाओं का मनोबल बढाने का यह सफल काम किया है। समाज की ताकत सदस्यों की एकता, पारस्परिक सहयोग से होती है।मंच पर राज्यपाल पटेल के साथ मौजूद वरिष्ठ पत्रकार विजय दास, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा सीएम के मीडिया सलाहकार पं रमेश शर्मा, सावित्री अग्रावतर्मा ने भी सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई दी।
इससे पूर्व राज्यमंत्री-भाजपा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज संघ पं योगेंद्र महंत ने विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत किया पूर्व राज्यमंत्री पं योगेंद्र महंत. पं विजय बोडखा, राम प्रकाश शर्मा, डॉ राजेंद्र दुबे ने।संचालन किया शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुरा के) उज्जैन ने। आभार माना महिला शाखा अध्यक्ष सावित्री अग्रावत ने।
सम्मेलन के दूसरे सत्र में संघ की नवगठित कार्य समिति के पदाधिकारियों को पं रमेश शर्मा और पं योगेंद्र महंत ने शपथ दिलाई। इस सत्र में नृत्य-गीत-संगीत के आयोजन में समाजजनों ने भी भागीदारी निभाई।संचालन किया कवि
मप्र सेवा अलंकरण से सम्मानित किया. प्रदेश के इन विशिष्ठजनों को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जबलपुर के डॉ श्रद्धा तिवारी, रामप्रकाश शर्मा प्रभुजी इंदौर, डॉ मोहन शर्मा आयुर्वेद भोपाल, इंदौर डॉ अभय शर्मा, पं देवेंद्र शास्त्री खंडवा, आयजी बीएसएफ अशोक यादव, सेनि न्यायाधीश अनिल पारे, डॉ प्रवीर बोड़खा उज्जैन, ग्वालियर लक्ष्मी शर्मा, अशोक चतुर्वेदी अशोक शर्मा, जाह्नवी शर्मा, डॉ जाह्नवी चंदवानी, जिला शि अधिकारी उज्जैन आनंद श, ज्योतिष दिनेश गुरु, महाभारत के कलाकार विशंभर बुधोलिया, प्रशांत महंत, नाड़ी वैघ चंद्रशेखर तिवारी, पं रामचंद्र शर्मा वैदिक, बाल संरक्षण विशेषज्ञ, काउंसलर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया, नेत्र विशेषज्ञ सेवा अशोक टेमले, दिव्यांग कला ठाकुर, मूक पशु सेवा वंदना जैन भोपाल, पुलिस अधीक्षक मनु जैन, अशोक नायक कुलपति डा रेणु जैन, जबलपुर पत्रकार जितेंद्र वैष्णव आदि को मप्र सेवा अलंकरण समारोह से सम्मानित किया।