गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के शांति निकेतन की तर्ज पर बनेगा बंगाली स्कूल एवं क्लब का नया भवन
इंदौर, । नवलखा स्थित बंगाली समाज की प्रतिष्ठित संस्था ‘द बंगाली स्कूल एंड क्लब’ के 103 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नए विद्यालय भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री विनोद अग्रवाल (प्रबंध संचालक अग्रवाल ग्रुप) के मुख्यातिथ्य एवं प्रख्यात वास्तुविद हितेन्द्र मेहता के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। यहां गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के ‘शांति निकेतन’ से प्रेरित डिजाइन के अनुसार विद्यालय भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसका नाम ‘चमेलीदेवी अग्रवाल भवन’ होगा। यह डिजाइन हितेन्द्र मेहता ने तैयार की है।
बंगाली स्कूल एवं क्लब के नवलखा स्थित परिसर में उक्त भवन के लिए भूमि पूजन समारोह के अवसर पर क्लब के अशोक मुखर्जी, रविशंकरराय चौधऱी, असित गांगुली, जयंतनाथ चौधरी, अपूर्व चौधरी, रवि नंदी, रूपेश पाल एवं असित पाल के साथ क्लब के कार्यकारिणी सदस्य एवं बंगाली समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने इस अवसर पर बंगाली क्लब के संस्कृति एवं शिक्षा प्रेम की खुले मन से प्रशंसा करते हुए घोषणा की कि वे इस भवन की लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत प्रदान करेंगे। भूमि पूजन अवसर पर श्रीमती नीना अग्रवाल एवं श्रीमती मेहता भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।