राजपूत लेडिज क्लब की प्री करवाचौथ और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद के साथ हुआ केसरिया प्रदर्शनी का समापन

राजपूत लेडिज क्लब की दो दिवसीय प्रदर्शनी में
प्री करवाचौथ और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद के साथ हुआ केसरिया प्रदर्शनी का समापन

इन्दौर । स्वादिष्ट व्यंजनों की महक… जयपुर, उदयपुर से लाई गई राजपूतों की पोशाखें… कुंदन की ज्वेलरी और कासमीना जयपुरी रजाई की डिमांड इस केसरिया प्रदर्शनी में ज्यादा रही। वहीं इस प्रदर्शनी के समापन अवसर पर राजपूत महिलाओं ने मेहंदी व प्री करवाचौथ भी सेलिब्रेट किया। जिसमें सभी महिलाओं पारंपरिक वेशभूषा में सजसंवरकर शामिल हुई। होटल इनफिनिटी में आयोजित केसरिया प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हुआ। राजपूत लेडिज क्लब की महिलाओं ने बताया कि केसरिया प्रदर्शनी के समापन पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने यहां पहुंचकर राजपूतों की पोशाखों और ज्वेलरी को खूब सराहा। वहीं समापन पर महिलाओं के लिए मेहंदी के साथ-साथ प्री करवाचौथ भी सेलिब्रेट किया। सुबह से शाम तक राजपूती पोशाकों व सोने चांदी के वर्क सहित अन्य सामाग्रियां को खरीदने के लिए दिन भर महिलाओं की भीड़ नजर आई। इस प्रदशनी में महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगवाकर प्री करवा चौथ के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ लिया। केसरिया प्रदर्शनी में लगभग 60 स्टॉल लगाए गए थे। इस प्रदर्शनी में विभिन्न स्टालों पर राजस्थानी पोशाकें, शिफॉन की साड़ी, उदयपुर जयपुर और अन्य जगहों से आई आकर्षक ज्वेलरी, मोजड़ी, चूड़ा और कई तरह की लाजवाब सामाग्री उपलब्ध होगी। इसमें अधिकांश महिलाओं द्वारा ही स्टॉल लगाए गए हैं। राजपूत लेडिज़ क्लब द्वारा राजस्थानी खान-पान से संबंधित एक बड़ी प्रदर्शनी भी आने वाले समय में लगाई जाएगी। समापन पर सभी महिलाओं के लिए क्वीज राउंड का आयोजन भी किया गया। लक्की ड्रा में भाग लेने वाली महिलाओं को उपहार भी बांटे गए। वहीं समापन अवसर पर सभी महिलाओं ने प्रदर्शनी में लगाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी लिया।